जीवनशैली में बदलाव से बढ़ रही बीमारियां- स्वामी कैलाशानंद
सैकड़ों मरीजों को मिला इलाज
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर, नील धारा गंगा तट, चण्डी घाट, हरिद्वार में मैक्स हेल्थ केयर (मैक्स हॉस्पिटल देहरादून) आश्रय सोसायटी एवं भारत न्यूज बज के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
परमपूज्य निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी की प्रेरणा से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंदों का इलाज किया गया।
सुबह 11.30 से शाम 4,30 बजे तक चले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में महात्माओं से लेकर मजदूरों तक आये सभी का परीक्षण व चिकित्सक परामर्श हुआ।
इस स्वास्थ्य कैम्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार व मैक्स हाॅस्पिटल से डाॅ०संदीप सिंह तंवर ( वाइस प्रेसिडेंट मैक्स हाॅस्पिटल), डाॅ० वैभव चाचरा, डाॅ० हर्षित वर्मा , डाॅ० शुभम भट्ट ने कमान सम्भाली हुई थी, इनके साथ नेत्र विशेषज्ञ, ई.सी.जी , फेफड़ों के विशेषज्ञ भी मौजूद थे , खून की जांच , पी.एफ.टी व बी.एम.डी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज, सीएमओ डा.आरके सिंह, डाॅ०संदीप सिंह तंवर (वाइस प्रेसिडेंट मैक्स हाॅस्पिटल), कृति शर्मा, कश्यप शर्मा (मैक्स हॉस्पिटल मार्केटिंग मैनेजर) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डा.वैभव चाहर, डा.हर्षित वर्मा, डा.शुभम भट्ट ने सैकड़ों मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, कॉडियक, नेत्र रोगों की निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया।
पूज्य गुरू जी ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और खानपान में अनियमिताओं की वजह से लोग लगातार बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर जांच कराना जरूरी है। समय पर जांच व उपचार होने से रोगों को बढ़ने से रोका जा सकता है।
चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मठ मंदिरों से धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और गरीब, असहाय लोगों की सेवा ईश्वर पूजा के समान है।

इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास सहित कई संत और गणमान्य जन मौजूद रहे। इस निःशुल्क शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।

इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भारत बज़ के कृति शर्मा और आश्रय सोसाइटी की संस्थापक शिवानी पाण्डेय थीं।

