खालिद व साबिया फरार, बेरोजगारों का रात में भी प्रदर्शन जारी
देखें वीडियो, महिला प्रोफेसर ने क्या कहा और दर्ज FIR
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने अमरोड़ा डिग्री कॉलेज, टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन और मुख्य आरोपी खालिद की बहन हिना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खालिद और उसकी दूसरी बहन साबिया फरार हैं।
उधर, बेरोजगार युवा दिन में प्रदर्शन के बाद रात में परेड ग्राउंड व गांधी मैदान के इलाके में प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं।
सेलेक्ट कर करें ओपन, क्या कहा असिस्टेंट प्रोफेसर ने
मिली जानकारी के मुताबिक खालिद ने सुमन को पेपर भेज था। उसके बाद यह मसला बॉबी पंवार तक।पहुंचा। फिर सोशल मीडिया में पेपर के तीन पन्ने वॉयरल होने लगे। रविवार को हुई परीक्षा का पेपर महज 35 मिनट में लीक हो गया। विशेष जांच टीम (एसआईटी) की जांच में मिली डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने पेपर लीक की सूचना मिलते ही एसआईटी गठित की थी। सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद भर्ती में अनुचित साधन रोकथाम एवं निवारण अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच की जिम्मेदारी एसपी देहात जया बलोनी को सौंपी गई है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और तकनीकी टीम को लोकेशन ट्रैक करने का जिम्मा सौंपा गया है।
एसआईटी की जांच में चौंकाने वाले खुलासे
जांच में सामने आया कि परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और 11:35 बजे प्रोफेसर सुमन के व्हाट्सएप पर पेपर के तीन पन्नों में दर्ज 12 प्रश्न पहुंच गए। सुमन ने तत्काल सवाल हल कर उत्तर खालिद को भेजे। इस दौरान खालिद की बहनें साबिया और हिना भी सुमन से व्हाट्सएप कॉल पर जुड़ीं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हल किए गए प्रश्नपत्र और उत्तर बॉबी पंवार तक पहुंचाए गए।

लाखों की ‘डील’
– परीक्षा से एक दिन पहले ही अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए 12 से 15 लाख रुपये की डील की जा रही थी।
– कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह और पंकज गौड़ इसी आरोप में पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
– हाकम सिंह पहले भी भर्ती घोटालों में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर था।
value of property (In Rs/-) (सम्पत्ति का कुल मूल्य (रु में)):
- Inquest Report / U.D. case No., if any (मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट यू.डी. प्रकरण सं., यदि कोई हो):
S. No. (क्र.स.)
UIDB Number (यू.डी.प्रकरण सं.)
- First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य):
सेवा में, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद देहरादून। महोदय, कृपया आपके पत्रांक वाचक-36/25, दिनांक 21-09-2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे, जिसके द्वारा दिनांक 21-09-2025 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र के आउट होने सम्बंध में जांच करने हेतु एसआईटी टीम गठित कर जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त सम्बंध में प्रकरण की जांच की गई, आख्या निम्नवत हैः- जांच आख्याः दिनांक 21-09-25 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रातः 11:00 बजे प्रारम्भ हुई तथा 11:00 बजे से पूर्व पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार की नकल या पेपर बाहर आ जाने सम्बन्धी सूचना प्रकाश में नहीं आयी थी। लगभग 01:30 बजे सोशल मीडिया पर उक्त परीक्षा के पेपर बाहर आ जाने सम्बंधी कुछ भ्रामक पोस्ट प्रचारित प्रसारित की जाने लगी, जिसके सम्बंध में सत्यता का पता लगाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशो पर प्रकरण की जांच हेतु एसआईटी टीम गठित की गई, जिसमें टैक्निकल हेल्प हेतु एस० ओ० जी/साइबर सैल को शामिल किया गया। इसी दौरान यूकेएसएसएससी का भी इस सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। गठित टीम द्वारा प्रकरण की प्रारम्भिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आये की सुमन, जो अमरोडा डिग्री कॉलेज प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल में असिसटेंट प्रोफेसर के पद पर है के मोबाइल पर प्रातः 07:55 बजे पर खालिद मालिक नामक व्यक्ति के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज आया कि सिस्टर के पेपर है, उसकी मदद करनी है, जिस पर प्रातः 08:02 बजे श्रीमती सुमन द्वारा ओके मैसेज किया गया, उसके पश्चात प्रातः 11:34 बजे खालिद के नम्बर से खालिद की बहने साबिया व हिना की व्हाट्सएप कॉल आयी, जिसके पश्चात समय प्रातः 11:35 बजे स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्न पत्र के 03 पेज की फोटो, जिसमें 12 प्रश्न थे, सुमन के मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हुए। उक्त महिला सुमन द्वारा उक्त प्रश्नो के उत्तर हाथ से लिखकर समय प्रातः 11:45 बजे खालिद के मोबाइल नम्बर पर वापस भेजे गये, भेजने के पश्चात सुमन को कुछ शक हुआ कि आज कोई पेपर तो नहीं है, इस सम्बंध में सुमन ने अपनी बहन सीमा से पूछा, उसकी बहन ने कहा कि मेरे पास बॉबी पंवार का नम्बर है, उससे मालूम करने के लिये बताया और बॉबी पंवार का नम्बर भी दिया, सुमन द्वारा किसी अधिकृत विभाग को सूचना देने के बजाय समय दोपहर 12:21 मिनट पर बॉबी पंवार का नम्बर मिलाकर उससे बात की तथा समय 12:28 मिनट पर बॉबी पंवार को तीनों पेजो के साथ ही हाथ से लिखे उत्तर व्हाट्सएप पर भेजे और दोपहर 12:32 मिनट पर फिर से कॉल की जिसमें बॉबी पंवार दवारा कहा गया कि इस सम्बंध में किसी को मत बताना और उसके
देखें दर्ज प्राथमिकी
N.C.R.B (एन.सी.आर.बी)
1.1.F.-1 (एकीकृत जॉय फार्म-1)
पश्चात दोपहर 12:42 और 12:43 मिनट पर भी कॉल की गई। चॉबी पवार को परीक्षा के दौरान ही यह प्रश्न पत्र के 03 पेज व हाथ से लिखे उत्तर मिल गये थे, यदि बॉबी पवार द्वारा समय से किन्हीं भी अधिकृत विभार्गों को सूचित कर दिया जाता तो इस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जा सकती थी। इस प्रकरण में सुमन द्वारा बॉबी पवार की बात पर विश्वास करते हुए किसी भी अधिकृत विभाग को प्रकरण के सम्बंध में सूचना नहीं दी गई तथा जिससे इन अनुचित संसाधनों से कुछ परिक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुंचा है, बॉबी पंवार द्वारा लगभग दोपहर 01:30 बजे सनसनी फैलाने एव परीक्षा को बदनाम करने के उददेश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट का प्रचार प्रसार किया गया, प्रकरण में उक्त महिला सुमन द्वारा बॉबी पंवार को प्रश्न पत्र के साथ-साथ उत्तर भी भेजे है, यदि इनका उददेश्य केवल परीक्षा का सही-गलत का पता लगाना होता तो यह केवल प्रश्न पत्र भेजती उत्तर नहीं, जिससे प्रकरण में उक्त दोनो की भी संदिग्धता प्रतीत होती है। प्रकरण की प्रारम्भिक जांच में उक्त परीक्षा में नकल कराया जाना अथवा उक्त भर्ती परीक्षा को सनसनी बनाकर बदनाम करने का उददेश प्रतीत हो रहा है, जिसकी स्पष्टताः विवेचना से किया जाना समीचीन प्रतीत होता है। अतः उक्त प्रकरण में सुमन, खालिद एंव खालिद की 02 बहनें साबिया व हिना तथा अन्य अज्ञात सम्मिलित लोग जो लोक व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहे थे के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर विवेचना किये जाने की संस्तुति की जाती है। जांच आख्या अग्रिम कार्यवाही हेतु सादर सेवा में प्रेषित है। दिनांक: 21-09-2025 । ह0 अपठित अंग्रेजी (चिन्तामणी मैठानी) उपनिरीक्षक एसओजी, देहरादून, ह० अपठित अंग्रेजी (गिरीश नेगी) उपनिरीक्षक, थानाध्यक्ष, रायपुर, ह० अपठित अंग्रजी (गिरीश चन्द्र शर्मा) निरीक्षक प्रभारी, साइबर सैल, ह० अपठित अंग्रेजी (लक्ष्मण सिंह नेगी निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, नोट मैं कानि0 264 अरविन्द





Pls clik-पेपर लीक से जुड़ी खबरें
पेपर लीक मामले में दून की सड़कों पर उतरे बेरोजगार

