अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में रावण दहन किया गया। जैसे ही 32 फिट ऊँचे रावण का पुतला धधकती ज्वालाओं में समाया, पूरा परिसर “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। रावण का पुतला तैयार करने वाली ग्राफिक यूनिवर्सिटी की पेपर टेकी टीम को 51,000 का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन डॉ. कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में अच्छाई और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और हर परिस्थिति में नकारात्मकता को पीछे छोड़े। कार्यक्रम में संगीत और जयकारों के संगम ने वातावरण को धर्म और संस्कृति की दिव्य आभा से आलोकित कर दिया।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अमित आर भट्ट, कुलसचिव डॉ डी के जोशी सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

