सनराईज में आयोजित हुआ “पर्यावरण प्रहरी सम्मान- 2025”

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। रायपुर रोड़ पर स्थित सनराइज एकेडमी में गाँधी -शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुमकान्ता फाउंडेशन, स्पेक्स, हिम फाउंडेशन और सनराइज एकेडमी के संयुक्त प्रयासों से पर्यावरण प्रहरी सम्मान 2025 आयोजित किया गया ।

और 20 पर्यावरण रक्षकों को अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया l उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों से यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और इस वर्ष यह पंचम सम्मान कार्यक्रम रहाl

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर विधायक, उमेश शर्मा ‘काऊ’ और विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार और लेखक तापस चक्रवर्ती उपस्थित रहे l कुसुम कांता फाउंडेशन की अध्यक्ष विदुषी निशंक व स्पैक्स संस्था के सचिव, डॉ. बृज मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया l

कुसुम कांता फाउंडेशन की संस्थापिका और सनराइज अकादमी की अध्यक्ष विदुषी निशंक ने मेहमानों का स्वागत कियाl मंथन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव और सनराइज एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा पोखरियाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l शिवानी गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालाl इस कार्यक्रम में अधिवक्ता आर्यनदेव उनियाल, अमित पोखरियाल भी उपस्थित रहेl इस अवसर पर बेस्ट फ्रॉम वेस्ट विषय पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सनराइज अकेडमी और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुन्दर और रचनात्मक ढंग से अपने -अपने मॉडल प्रदर्शित किए l

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे डॉ. विजय गंभीर जो कि एक प्रतिष्ठित फिजियोथैरेपिस्ट हैं l डॉक्टर विनोद भट्ट जिन्हें जैविक खेती और पर्यावरण के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है , दिव्या सचिन बंसल जो फर्स्ट स्टेप संस्था की संचालिका है और बच्चों और महिलाओं के विकास हेतु कार्य करती हैं l अमिता सिंह पार्षद, मोहित नगर, प्रशांत डोभाल, पार्षद ,अधोईवाला क्षेत्र,नगर निगम, देहरादून और सतपाल सिंह गांधी,गढ़वाल मंडल विकास से सेवानिवृत्तऔर बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया l इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन सनराइज एकेडमी की प्रशासनिक अधिकारी मोनिका शर्मा द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *