देहरादून। देहरादून में क्रिसमस और नववर्ष पर रात में केवल 35 मिनट ग्रीन पटाखे जलाने की छूट दी गई है।ह यह छूट जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर व काशीपुर के नगरीय सीमा तक ही रहेगी।
जिलाधिकारी डा. अशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रात 11.55 से 12.30 बजे तक ही ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अुनमति होगी।


