देखें, शासन का आदेश
50 शैय्यायुक्त अस्पताल व डिजिटल एक्स-रे मशीन की होगी सुविधा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली को लेकर चौखुटिया में चले जन आंदोलन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) चौखुटिया को 30 से बढ़ाकर 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चौखुटिया अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आदेश में महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य को निर्देश दिए गए हैं कि आईपीएचएस मानकों के अनुरूप भूमि, भवन एवं पदों के सृजन से संबंधित सभी प्रस्ताव और अभिलेख शासन को तत्काल उपलब्ध कराएं।

यह निर्णय जनपद अल्मोड़ा के सीएमओ द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शासन स्तर पर विचारोपरांत लिया गया है।
आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए सीएम धामी ने बुधवार को चौखुटिया क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार के निर्देश दिए थे।

प्रेषक
डॉ० आर० राजेश कुमार, सचिव उत्तराखण्ड शासन ।
सेवा में,
महानिदेशक,
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड शासन।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-04 देहरादून दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 विषय-मा० मुख्यमंत्री घोषणा सं0-550/2025 सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, चौखुटिया की क्षमता 30 बैड से 50 बैड की जायेगी तथा डिजिटल एक्स रे मशीन भी उपलब्ध करायी जायेगी, के अनुपालन के संबंध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या-6प/नियो०/अल्मोड़ा/11/2023/26642, दिनांक 08.10.2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत किये जाने का अनुरोध किया गया है।
2-इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाती है।
अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत किये जाने के दृष्टिगत IPHS मानकानुसार भूमि-भवन के व्यय-भार/अनुमानित लागत का आंकलन करते हुए समस्त अभिलेखों सहित भूमि/भवन निर्माण/पदों के सृजन का सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Digitally signed by Rajan Rajesh Kumar Date: 16-10-2025 14:12:54
भवदीय,
(डॉ० आर० राजेश कुमार) सचिव।

