पूर्व सीएम हरीश रावत के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त

दिल्ली-दून हाईवे पर पूर्व सीएम हरीश सुरक्षित

सीएम धामी ने पूर्व सीएम का पूछा हाल

अविकल उत्तराखण्ड

मेरठ/देहरादून। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले की कार एक ब्रेजा वाहन से टकरा गई। हादसा कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खंडौली चौराहे के पास उस समय हुआ, जब हरीश रावत दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री इनोवा कार में अपने पीए पवन रावत और चालक विनय रावत उर्फ गौतम के साथ यात्रा कर रहे थे। उनके काफिले में मेरठ पुलिस की एस्कार्ट गाड़ी भी शामिल थी। इस दौरान आगे चल रही ब्रेजा कार चालक (महिला) ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे रावत की कार उससे टकरा गई।

टक्कर में हरीश रावत की इनोवा व एस्कार्ट वाहन को नुकसान पहुंचा। हादसे में चालक, पीए और एस्कार्ट में शामिल हेड कांस्टेबल राजबीर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना पर सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारू कराया। बाद में हरीश रावत को दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया। हादसे में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

सीएम धामी ने पूछा हाल


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से फोन पर बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में उनके सकुशल होने पर ईश्वर का आभार व्यक्त किया और उनके स्वस्थ रहने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *