उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष की एक और फाइल खुली, डीएम ने किए आदेश

डीएम ने तलब किए जिला पंचायत के अभिलेख

प्रभारी सचिव पंचायतीराज के आदेश पर शुरु हुई जांच
एक और जांच से जिला पंचायत उत्तरकाशी में हड़कंप

अविकल थपलियाल

उत्तरकाशी। जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितिता की शिकायत पर अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ एक और जांच शुरू हो गई है। यह जांच प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल, पंचायतीराज विभाग की ओर से कराई जा रही है। जिलाधिकारी अधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत के समस्त अभिलेख तलब किए हैं।

Jila panchayat uttarkashi


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को आदेश जारी कर जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2019-20 व 2020-21 में राज्य वित्त और अन्य सभी मदों में कराए गए विभिन्न कार्यों में खर्च धनराशि और इस दौरान स्वीकृत कर कराए गए निमार्ण कार्यें आदि से संबंधित समस्त अभिलेख, केेश बुक, समस्त निर्माण कार्यो की अनुरक्षित पंजियां/मस्टररोल आदि तलब किए हैं।

Jila panchayat uttarkashi


दरअसल, कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने सचिव पंचायतीराज विभाग से शिकायत की थी नवंबर 2019 से आज तक जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा विभिन्न मदों में कराए गए निर्माण कार्य धरातल पर नहीं हुए हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जेई विक्रम सिंह रावत, अभियंता/पूर्व अपर मुख्य अधिकारी संजय कुमार और कर अधिकारी चंदन सिंह रावत पर सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की एसआईटी से कराने की मांग की थी। प्रभारी सचिव पंचायतीराज विभाग हरि चंद्र सेमवाल ने जिलाधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन में रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व में हुए जांच के आदेश को वापस ले चुकी है सरकार
उत्तरकाशी जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 3 नवंबर 2020 गढ़वाल आयुक्त को जांच के आदेश दिए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जांच को राजनीति से प्रेरित बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बुधवार को इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की बैंच में थी। राज्य सरकार की तरफ से एडिशनल एडवोकेट जनरल जेपी जोशी ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर 10 नवंबर 2020 के आयुक्त के जांच के आदेश को वापस लेने की जानकारी दी। इस पर हाईकोर्ट ने जांच ही समाप्त कर दी थी।

वित्तीय परामर्शदाता पर गिर चुकी है गाज
जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता धर्मेंद्र रावत को शासन पूर्व में ही उनके मूल प्रभार के साथ ही और जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान, उत्तरकाशी के अतिरिक्त कार्यभार से तत्काल अवमुक्त कर निदेशालय विभागीय लेखा, देहरादून में अटैच कर चुकी है।

बदले की भावना से काम कर रही सरकारः बिजल्वण
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि राज्य सरकार राजनीति दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है। वह कांग्रेस मूल के हैं, इसलिए सरकार उन्हें परेशान कर रही है। बिजल्वाण ने कहा कि राज्य सरकार के बदले की भावना से काम करने के कारण पिछले कई महीने से उत्तरकाशी का विकास ठप पड़ा हुआ है।

यह भी देखें plss clik

उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की गड़बड़ी की अब नहीं होगी जांच, हाईकोर्ट का आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *