ग्राफिक एरा में एडब्लूएस कोडिंग प्रतियोगिता

सक्षम रहे लीडरबोर्ड पर रैंक 1

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने क्लाउड कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और कोडिंग से जुड़ी समस्याओं को हल किया। सक्षम ने लीडरबोर्ड पर पहली रैंक हासिल कर बाजी मारी।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की क्लाउड कम्प्यूटिंग और एआई संबंधित प्रतिभा को परखने के लिए एमेजॉन वेब सर्विस जाम (कोडिंग प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 500 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने एडब्लूएस प्लेटफार्म पर विभिन्न समस्याओं के समाधान खोजने के लिए कोडिंग, रणनीति निर्माण और त्वरित निर्णय लेने की तकनीक क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में लीडरबोर्ड पर बीटेक थर्ड ईयर के सक्षम ने प्रथम, बीटेक सेकेंड ईयर के अतिशय जैन ने द्वितीय और बीटेक सेकेंड ईयर के अनुज ने तीसरा स्थान हासिल कर नकद इनाम अपने नाम किए।

इस कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने एमेजॉन वेब सर्विस के साथ संयुक्त रुप से किया। प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, प्रो वीसी डा. संतोष एस. सर्राफ, डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड डा. देवेश प्रताप सिंह, एडब्लूएस के रिसोर्स पर्सन श्री मोहित शर्मा और श्री ईशु मित्रा के साथ पीयूष अग्रवाल, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन ग्राफिक एरा की एडब्लूएस कोऑर्डिनेटर आकांक्षा गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *