गंगा को स्वच्छ और पावन रखना सभी का परम दायित्व – मेहता

हरिद्वार गंगा महोत्सव का आयोजन

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस के अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में भव्य गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री एम.सी. मेहता ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति, आस्था और राष्ट्र की पहचान है। इसे स्वच्छ और पावन रखना हम सबका परम दायित्व है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शंभु नौटियाल, डॉ. राकेश भूटानी और डॉ. किशोर चौहान ने गंगा के वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर पौड़ी जनपद से चार शिक्षिकाओं रश्मि उनियाल रा उ मा वि ग्रास्टनगंज ,सरिका केष्टवाल जी.आई.सी. साकिनखेत,कविता असवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिंडा ,कुसुम कोटनाला ए.यू.जी.आई.सी. बल्ली ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

सभी ने गंगा स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन पर अपने विचार रखे तथा नदियों के संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प लिया।कार्यक्रम में ग्रीन मैन विजयराम बघेल, नमामि गंगे के प्रदेश सह संयोजक पवन नौटियाल, डॉ. कपिल पवार, ओमकार बहुगुणा, माधव जोशी सहित अनेक विद्वान, पर्यावरण प्रेमी और शिक्षाविद उपस्थित रहे। पद्मश्री एम.सी. मेहता ने कहा कि जनजागरूकता और शिक्षा के माध्यम से ही गंगा को निर्मल और अविरल बनाए रखना संभव है। पौड़ी की शिक्षिकाओं की भागीदारी को उन्होंने प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *