केंद्र शासित प्रदेश बनाकर करें शहीदों का सपना पूरा : मोर्चा

निराशा, भ्रष्टाचार और माफियागिरी का बोलबाला : नेगी

अविकल उत्तराखंड

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन आंदोलनकारियों और जनता का सपना आज तक अधूरा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, अपराध, माफियागिरी, कमीशनखोरी और नौकरियों की खुली बोली में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जबकि जनता का दर्द जस का तस बना हुआ है।

नेगी ने कहा कि यदि जनता ठान ले, तो एक सप्ताह के भीतर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए जनता को निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के अधिकांश विधायक और मंत्री खनन, ठेकेदारी, शराब कारोबार और जमीन कब्जाने के धंधे में व्यस्त हैं। विधायक निधि में 25 से 35 फ़ीसदी तक कमीशनखोरी की जा रही है, जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता गिरती जा रही है।

नेगी ने कहा कि प्रदेश दिन-प्रतिदिन कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है और जनता को इसके ब्याज का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसा कि “जो प्रधान बनने की हैसियत नहीं रखते थे, वे आज मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री बन गए — यही प्रदेश का असली विकास है।”

मोर्चा ने प्रदेशवासियों से अपील की कि राज्य स्थापना की रजत जयंती पर केंद्र शासित प्रदेश के लिए संकल्प लें, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके और शहीदों का सपना साकार हो सके।

पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *