अविकल उत्तराखंड
सतपुली। क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की त्रैमासिक बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में विपिन रावत सभागार में सम्पन्न हुई। खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट द्वारा सदन में सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सदन की गरिमा बनाये रखने के लिए कहा गया, साथ ही विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी। सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) कृष्णपाल सिह सैनी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन किया, जिसे सर्वसहमति से पारित किया गया। प्रमुख बीना राणा ने सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया, तथा अपने सम्बोधन में कहा कि आज इस वर्ष की क्षेत्र पंचायत की तीसरी बैठक है मेरे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायत सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपनी बात शालीनता एवं मर्यादित शब्दों में सदन में रखें। साथ ही सदन में जिस विभाग पर चर्चा हो रही है उसी से सम्बन्धित बातें करते रखें, जिससे सदन में कोई ब्यवधान न हो, से सदन आप सभी का है और हमारा कर्तब्य इसकी गरिमा को बनाये रखना है। मेरा अधिकारियों से अनुरोध रहेगा कि हमारे जन प्रतिधियों द्वारा उठाये गये प्रश्नों के उत्तर शालीनता के साथ दे एवं बस्तु रिर्पोट से अवगत कराकर सदस्यों को संतुष्ट करें। बैठक के सक्षम अधिकारी अपनी पूरी तैयारी के साथ आयें तथा पिछली बैठक में जो भी प्रस्ताव हमारे जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये है उनको समाधान कर प्रत्युत्तर खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें। आगे की कार्यवाही का संचालन खण्ड विकास अधिकारी बिष्ट जी करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिह राणा, अर्जुन सिह नेगी, विक्रम सिह बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी, कनि0उप प्रमुख कौशल्या देवी, सतपाल महाराज पी0आर0ओ0 कृष्ण मोहन रतूडी, विधायक प्रतिनिधि नीरज कण्डवाल, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यु डी0 निर्भय सिह, अधिशासी अभि0पी0एम0जी0एस0ई0वाई0 एस0के0 मंमगांई, ए0ई0सुदेश बिंजोला, जल निगम ए0ई0 बालम सिह नेगी, जे0ई0 जल संस्थान, ए0ई0 देवकीनन्दन जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा रावत, ए0ई0 विजली बिभाग रवि कुमार अरोडा, जे0ई0 जगवीर सिह चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिह नेगी, उद्यान विशेषज्ञ पवन पटवाल, प्रधान विकासचन्द, हर्षदेव नैथानी, आनन्द सिह, विनीता भण्डारी, अंकुश डबराल, हनुमान सिह रावत, जगमोहन देवरानी, पूरण चन्द्र काला, यतेन्द्र रावत, विजय सिह, तथा डिस्कवर न्यूज चैनल 24 द्वारा एस0एस0सी0 अध्यक्ष द्वारा 07 बच्चों को इनाम दिया गया।

