एफआरआई में संवाद के माध्यम से उभरी राज्य की 25 वर्षों की विकास गाथा
अविकल उत्तराखण्ड
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून स्थित एफआरआई परिसर में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की विकास यात्रा को गति देने वाले युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं से संवाद किया। यह संवाद कार्यक्रम उत्तराखंड की 25 वर्षों की उपलब्धियों, आत्मनिर्भरता की भावना और जनभागीदारी के सशक्त संदेश से परिपूर्ण रहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की प्रगति किसी एक नीति या योजना की नहीं, बल्कि लोगों की भागीदारी, सामुदायिक नेतृत्व और नवाचार की भावना का परिणाम है। उन्होंने युवाओं, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को उत्तराखंड की नई पहचान — “आत्मनिर्भर, सशक्त और सतत राज्य” — का प्रतीक बताया।
संवाद में पर्यटन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, नवाचार और स्वरोजगार से जुड़े प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं, बेहतर संपर्क मार्गों, बुनियादी ढांचे और तकनीकी प्रोत्साहन ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की ये सफलता कथाएँ “विकसित भारत 2047” के संकल्प को साकार करने की प्रेरणा हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड न केवल पहाड़ों की सुंदरता बल्कि नवाचार, पर्यटन और आत्मनिर्भरता का मॉडल राज्य बनेगा।
Pls clik
केंद्र सरकार हमेशा उत्तराखण्ड के साथ खड़ी है-मोदी
पीएम व सीएम ने यूसीसी..डेमोग्राफी व धर्मनान्तरण पर किया फोकस
मोदी ने विशेष डाक टिकट का विमोचन किया

