यू कॉस्ट में राज्य स्थापना की रजत जयंती धूमधाम से मनाई गई
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। आंचलिक विज्ञान केंद्र, में उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती गरिमामय माहौल में मनाई गई।
विभिन्न जिलों से आए आगंतुकों एवं केंद्र के कार्मिकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की, जिससे राज्य की प्रगति, सांस्कृतिक गौरव और आत्मसम्मान की झलक दिखाई दी।
यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने अपने संदेश में उपस्थित अतिथियों को शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों एवं समाज में वैज्ञानिक शिक्षा और जनजागरूकता के प्रसार में यू कॉस्ट व विज्ञान केंद्र की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु नवाचार को प्रोत्साहित करने और स्थानीय ज्ञान को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
वैज्ञानिक एवं प्रभारी, आंचलिक विज्ञान केंद्र, डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने केंद्र की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा और तार्किक सोच को प्रोत्साहित करने के निरंतर प्रयासों पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए आगंतुकों के साथ ही आंचलिक विज्ञान केंद्र के ओ.पी. रावत, पंकज रावत, सिद्धांत उनियाल, नितिन कपिल, पंकज थपलियाल, सोनिया भंडारी, अंकित कंडियाल, सौरव चमोली सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की।

