अविकल उत्तराखंड
पौड़ी,। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा विधायक सतपाल महाराज ने विकासखंड पोखड़ा के बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी पत्नी रमेश चंद्र की बाघ के हमले में मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
महाराज ने जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया से वार्ता कर निर्देश दिया कि आदमखोर बाघ को मारने (Shoot at sight) की अनुमति डीएफओ से तत्काल प्राप्त की जाए।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने और हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

