नौगांवखाल में आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
अविकल उत्तराखंड
सिलोगी/एकेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज सिलोगी में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की खंडस्तरीय संस्कृत स्पर्धा का सफलतापूर्वक समापन हो गया।कनिष्ठ वर्ग समूहनृत्य में प्रथम सिलोगी,द्वितीय सतपुली,तृतीय वासिंज्ञाना,समूहगान में प्रथम सिलोगी,द्वितीय सतपुली,तृतीय द्वारीखाल,नाटक प्रथम चैलूसैण,वादविवाद प्रथम चाक्यूँसैण,द्वितीय कठुड्बड़ा,तृतीय कांडाखाल,आशुभाषण प्रथम आयुष,द्वितीय निशा,तृतीय मानसी,श्लोकोच्चारण प्रथम साक्षी,द्वितीय ज्योति,तृतीय संतोषी,वरिष्ठ वर्ग समूहनृत्य प्रथम कांडाखाल,द्वितीय सिलोगी,तृतीय चैलूसैण,समूहगान में प्रथम कांडाखाल,द्वितीय सिलोगी,तृतीय सतपुली,नाटक प्रथम चैलूसैण,वादविवाद प्रथम चैलूसैण,द्वितीय देवीखेत,तृतीय कांडाखाल,आशुभाषण प्रथम प्रिया,द्वितीय अमन,तृतीय सूरज,श्लोकोच्चारण प्रथम अनामिका,द्वितीय किशन,तृतीय गौरी ने प्राप्त किया।

द्वारीखाल खंडशिक्षाधिकारी/मार्गदर्शक डॉ० सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया गया। खंडसयोजक रविन्द्र दत्त कवि ने बताया कि 21, 22 नवम्बर को जनपदीय स्पर्धा में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी छात्र प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में मंच संचालन राजीव थपलियाल द्वारा किया गया।

विकासखंड एकेश्वर की अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नौगांवखाल में आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र चौहान व नीरज पांथरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया अपने सम्बोधन में जितेंद्र चौहान ने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने हेतु विद्यालयों में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा, वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक में जनता इंटर कॉलेज कमलपुर ने प्रथम, समूह गान में जनता इंटर कॉलेज कमलपुर, रा इ का श्रीकोटखाल व जनता इंटर कॉलेज सुरखेत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय, समूह नृत्य में संस्कृत विद्यालय चैधार, जनता इंटर कॉलेज कमलपुर व रा इ का रीठाखाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, संस्कृत वाद विवाद में दिव्यांशु व सूजल संस्कृत विद्यालय चैधार ने प्रथम, सागर सकलानी व अंशिका इंटर कॉलेज इंदिरापुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया आशुभाषण में सागर सकलानी ने प्रथम व अनुराग संस्कृत विद्यालय चैधार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

श्लोकोचारण में आयुष मालकोटी संस्कृत विद्यालय चैधार ने प्रथम, अस्मिता नेगी जनता इंटर कॉलेज सुरखेत ने द्वितीय व रिया इष्टवाल इंटर कॉलेज इंदिरापुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता के समापन पर खंड संयोजक गणेश पसबोला द्वारा विजेताओं को नगद धनराशि व मेडल देकर पुरसस्कृत किया गया इस अवसर पर देवेंद्र बर्थवाल, गणेश पसबोला, सुधीर कुमार, कालिका डोबरियाल, विमल बिडालिया ने सहयोग किया।


