जाड़ी गांव के ग्राम प्रधान समेत 21 परिवार कांग्रेस में शामिल
विधानसभा चुनाव से पूर्व उठापटक शुरू
अविकल उत्तराखंड
चकराता। कांग्रेस की नई टीम ने भाजपा में सेंध लगाना शुरू कर दिया। रविवार को चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पद की कमान संभालते ही प्रीतम सिंह ने चकराता इलाके में ग्राम प्रधान समेत दर्जनों लोगों से भाजपा छुड़वा दी।
विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के लिए यह घटनाक्रम चिंता का सबब बन गया है।
विधानसभा एवं विकासखंड चकराता के अंतर्गत खत धुनो के ग्राम जाड़ी में पूर्व ग्राम प्रधान टीकम सिंह और अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में आज 21 परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। ग्रामीणों ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर कांग्रेस की नीतियों व नेतृत्व पर आस्था व्यक्त की।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में सुल्तान सिंह, मेहर सिंह, बलवीर सिंह, कपिल चौहान, रोहित चौहान, केसर सिंह, मनीष चौहान, चन्दन सिंह, बुधु, रमेश, यशपाल, राईया, दिनेश, शैमशू, मनीष, आशु, बबलू, रथिया, सुरेश, थेपडू और बाबूराम के परिवार शामिल रहे।
कांग्रेस संगठन ने सभी नए सदस्यों का पार्टी परिवार में हार्दिक स्वागत किया।

