एकेश्वर ब्लॉक में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

अविकल उत्तराखंड

एकेश्वर । प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।
प्रशिक्षण में कुल 61 शिक्षकों ने सहभागिता की। यह शिविर अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज नौगांवखाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांवखाल, दो केंद्रों पर आयोजित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचारी शिक्षण विधियों से परिचित कराना है, ताकि छात्र-छात्राएँ खेल-खेल में बुनियादी शिक्षा की मजबूत समझ विकसित कर सकें।

प्रशिक्षण प्रभारी यतेंद्र मोहन धस्माना ने शिक्षकों को पारंपरिक स्मरण आधारित पद्धतियों के स्थान पर दक्षता आधारित शिक्षण के माध्यम से सीखने के प्रतिफल सुधारने के उपाय समझाए।

प्रशिक्षण में संदर्भदाता रणवीर सिंह पाल, बीरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, हेमवंती, नोडल अधिकारी महेन्द्र रौतेला, बीआरपी कृतिका रावत एवं सीआरपी शिल्पी कुकरेती उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *