रक्तदान शिविर, प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे मुख्य आकर्षण
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में 17 से 21 नवंबर 2025 तक 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल तथा निदेशक डॉ. शिवानंद पाटिल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन सत्र में डॉ. पाटिल ने छात्रों को संबोधित करते हुए फार्मेसी क्षेत्र में होने वाले निरंतर बदलावों के बारे में जागरूक किया तथा उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का उद्देश्य आम जनता में फार्मासिस्टों की भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, न कि केवल दवा वितरण तक सीमित रखना।

सप्ताहभर चले इस कार्यक्रम में बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शतरंज, कैरम, शॉट पुट, फेस पेंटिंग, फूड स्टॉल, म्यूजिकल चेयर, रंगोली, पोस्टर प्रस्तुति, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिस्कस थ्रो जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 18 नवंबर 2025 को आयोजित रक्तदान शिविर में दून मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम ने छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें भविष्य में भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
21 नवंबर को समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि डॉ. विजय जुयाल, परीक्षा नियंत्रक, हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि फार्मेसी मानव सेवा एवं स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने फार्मेसी क्षेत्र में बदलते परिदृश्य, क्लिनिकल फार्मासिस्ट की बढ़ती भूमिका तथा औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा 70 फार्मासिस्ट और 500 नर्सिंग पदों का प्रकाशन किया गया है। साथ ही राजभवन के आदेश पर राज्य में जर्मन भाषा पाठ्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे छात्रों को विदेशों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि फार्मेसी, नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्रों के आपसी सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है।
समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सप्ताह के दौरान निदेशक डॉ. शिवानंद पाटिल सहित अन्य कर्मचारियों और छात्रों ने भी रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, फार्मेसी विभाग के शिक्षकों सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

