अविकल उत्तराखंड
देहरादून/जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील संस्था ” कादम्बरी” का अखिल भारतीय साहित्यकार पत्रकार सम्मान समारोह शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया , जिसमें देश भर के 127 साहित्यकारों और पत्रकारों को कादम्बरी अलंकरण से विभूषित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि अनेक विश्विद्यालयों में कुलपति रह चुके प्रयागराज से डॉ कृष्ण बिहारी पाण्डे और अध्यक्षता आचार्य भगवत दुबे ने की।इस अवसर पर साहित्यिक पत्र “नवोदित प्रवाह,” देहरादून के प्रधान संपादक रजनीश त्रिवेदी आलोक को पत्रकारिता के लिए क्रांतिवीर पं विद्यासागर सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ कवि और संस्था अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर, सजलकार डॉ अनिल गहलोत द्वारा शॉल, माला, प्रतीक चिह्न , सम्मान पत्र और नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में कादंबरी की स्मारिका 2025,आचार्य भगवत दुबे द्वारा रचित पुस्तक “रामकथा”, गोविंद पाल , भिलाई की काव्य कृति “सुबह का सूरज” राजेंद्र मिश्रा की स्वर्णाभा,मीरा भार्गव,कटनी की “मुक्तामणि” उपस्थित रहीं।

