प्राधिकरण की कार्रवाई
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। खानपुर रोड, भगवानपुर में शिव धर्मकांटा के सामने लगभग 7–8 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी पर आज प्राधिकरण ने कार्रवाई की। इस निर्माण से संबंधित वाद संख्या—HRDA/L/0145/2023 प्राधिकरण में विचाराधीन है।

इसके अलावा धनौरी मार्ग, श्मशान घाट से आगे भगवानपुर क्षेत्र में जॉनी द्वारा लगभग 10–12 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से कॉलोनी निर्माण और विकास कार्य किया जा रहा था। यह प्रकरण वाद संख्या—HRDA/L/012/2024 के रूप में दर्ज है।
उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्राधिकरण की टीम ने दोनों स्थलों पर पहुँचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
साथ ही मौके पर मौजूद निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य न करें।

