देखें आदेश
देहरादून। राजभवन देहरादून तथा राजभवन नैनीताल को अब ‘‘लोक भवन’’ के नाम से जाना जाएगा।
सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्यपाल की स्वीकृति के क्रम में राजभवन देहरादून तथा राजभवन नैनीताल का नाम आधिकारिक रूप से ‘‘लोक भवन’’ किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजभवन देहरादून तथा राजभवन नैनीताल को अब ‘‘लोक भवन’’ कहा जाएगा।
एक दिसम्बर को इस आशय के आदेश जारी किए गए।


