स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मिर्ची रेडियो‘‘ ने आयोजित की थी स्पेल बी प्रतियोगिता
अविकल उत्तराखंड
रुड़की। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुड़की की छात्रा एंजेल कालरा (कक्षा 8 ) का राष्ट्रीय स्तर की स्पेल बी‘ प्रतियोगिता के टॉप पांच विजेता में चयन हुआ है।
बीते, 25 नवम्बर को ‘‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मिर्ची रेडियो‘‘ प्रोग्राम के तत्वावधान में ‘स्पेल बी‘ प्रतियोगिता पूरे भारतवर्ष में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 25 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया।

द्वितीय चरण में 3 हजार 4 सौ छात्रों का चयन हुआ। तीसरे चरण में 510 छात्र और चतुर्थ चरण में 170 छात्र चयनित हुए।
पाँचवे चरण में पाँच छात्र चयनित हुए। जिसमें से दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुड़की की छात्रा एंजेल कालरा (कक्षा 8 ) का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

विद्यालय प्रधानाचार्या ने छात्रा की इस सफलता के लिए अत्यंत सराहना की और भविष्य में इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा एवं कार्तिक अग्रवाल ने छात्रा द्वारा किए जाने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए लगन और मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

