अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा में भारत महा ईवी रैली ने स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और ई-मोबिलिटी की जानकारी साझा की।
आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भारत महा ईवी रैली अपने 85वें दिन पर पहुंची, जहां विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने रैली का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट ने कहा कि इलैक्ट्रिक वाहन तकनीक, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक प्रगति, इन तीनों का संगम हैं और इलैक्ट्रिक वाहनों का भविष्य वैश्विक सतत् विकास की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि यह रैली भविष्य के प्रति हमारे सामूहिक दायित्व को दर्शाती है और ऐसे प्रयास नवाचार को गति देते हैं, कार्बन उत्सर्जन को कम करते हैं, और उत्तरदायी परिवहन के नए मानक स्थापित करते हैं। डा. भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के रूप में, हमें गर्व है कि हम उन युवा नवप्रवर्तकों को सशक्त कर रहे हैं, जो स्वच्छ परिवहन के अगले युग को परिभाषित करेंगे।
रैली के नेतृत्वकर्ता इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इलैक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राजीव मिश्रा ने ईवी तकनीकों, इसकी संभावनाओं और भारत में तेजी से विकसित हो रही ई-मोबिलिटी संरचना की जानकारी दी। डा. अमित आर.भट्ट ने रैली को हरी झंडी दिखाकर आगे के सफर के लिए रवाना किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इलैक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की हेड डा. ज्योति छाबड़ा के साथ नीलम कठैत, पी. ए. आनंद, ओकेश छाबड़ा, अनुभा पुंडीर विशाल छाबड़ा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

