अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर गिरफ्तार

नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़े हथियार तस्कर से पिस्टल, बंदूक व कारतूस बरामद

अविकल उत्तराखंड

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रुद्रपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए एक कुख्यात हथियार सप्लायर को देर रात्रि रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 04 ऑटोमैटिक पिस्टल, 01 बंदूक और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार मौ. आसिम का सीधा संबंध वर्ष 2016 के बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड से भी जुड़ा रहा है।

अवैध हथियारों की बरामदगी

एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

04 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन (32 बोर)

01 अवैध डबल बैरल बंदूक (12 बोर, इंडियन ऑर्डिनेंस)

30 कारतूस (12 बोर)

10 कारतूस (32 बोर)

01 मोटरसाइकिल (तस्करी में प्रयुक्त)

नाभा जेल ब्रेक कांड से कनेक्शन

पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2016 के नाभा जेल ब्रेक मामले में मौ. आसिम की संलिप्तता रही है। वह इस घटना में शामिल कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराता था।
इस प्रकरण में वह लगभग साढ़े छह वर्ष तक पटियाला जेल में निरुद्ध रहा।

गन हाउस एवं अन्य कड़ियाँ

अभियुक्त बाजपुर स्थित नक्श गन हाउस (जो उसके भाई के नाम पर है) को संचालित करता था।

वर्ष 2023 में NIA ने भी इसी गन हाउस पर रेड की थी, जिसके बाद दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए साथ ले जाया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नाम: मौ. आसिम पुत्र शकील अहमद

उम्र: 32 वर्ष

पता: ग्राम धनसारा, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *