अविकल उत्तराखंड
पटना। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड न नौ पदक हासिल किए।
प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों के अतिरिक्त टीम मैनेजर जीवन सिंह बिष्ट, पुरुष टीम कोच प्रशान्त बडोला, महिला टीम कोच रीना शाही के साथ ललित चन्द्र जोशी, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, कमर अब्बास, योगम्बर सिंह, पूजा सहित अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
टीम के मैनेजर जीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 13 से 15 दिसम्बर 2025 तक पटना (बिहार) में किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों की कुल 33 टीमों ने प्रतिभाग किया।

