मृतक के भाई ने पत्रकार अमित सहगल पर हत्या का मामला दर्ज कराया
परिजन पीएम रिपोर्ट से असंतुष्ट, पंकज का पोस्टमार्टम आज फिर होगा
अविक्ल उत्तराखण्ड
देहरादून। पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में अमित सहगल पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
16 दिसम्बर की देर रात मृतक के भाई अरविंद मिश्रा ने हत्या,लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।
भारतीय दंड संहिता की धारा 103,304,333 व 352 के तहत रात 11 बजकर 56 मिनट में थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
आलमबाग,लखनऊ निवासी अरविंद मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में 15 दिसम्बर की रात हुई मारपीट की घटना का विस्तृत ब्यौरा दिया गया। पत्रकार अमित सहगल व एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाया गया कि जाखन स्थित घर में आकर दोनों ने मेरे भाई पंकज मिश्रा को बुरी तरह मारा पीटा। और मोबाइल लेकर भाग गए। यही नहीं, मौके पर मौजूद भाभी लक्ष्मी से भी मारपीट की।
मारपीट से जख्मी भाई ने कुछ घण्टे बाद दम तोड़ दिया। इधऱ, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी।
उधर, 16 दिसम्बर को पंकज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने चिकित्सकों के पैनल से दुबारा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट कराए जाने का आग्रह किया है।
आज,बुधवार को चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।
दून पुलिस ने जाखन स्थित पंकज मिश्रा के किराये के आवास का निरीक्षण किया। सीएम धामी ने पत्रकार पंकज की मौत पर दुख जताते हुए घटना की निष्पक्ष जॉच के आदेश दिए हैं।
देखें, दर्ज प्राथमिकी
First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य):
नकल तहरीर हिन्दी वादी टाईपशुदा सेवा में श्रीमान थानाध्यक्ष थाना राजपुर, देहरादून विषयः प्रार्थी की प्रथम सूचना दर्ज करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र । महोदय, सूचित करना है कि प्रार्थी अरविन्द मिश्रा पुत्र श्री बी०एन० मिश्रा निवासी 538/29/11-10 ए आलोक नगर, अहिबरनपुर, सीतापुर रोड लखनऊ, का भाई पंकज मिश्रा हाल निवासी दून विहार जाखन में अपने घर में पत्नी लक्ष्मी के साथ मौजूद थे। दिनांक 15.12.2025 की रात्रि लगभग 10 बजे अमित सहगल नाम का व्यक्ति अपने कुछ अन्य लोगों के साथ गैंग बना कर प्रार्थी के भाई पंकज मिश्रा के घर आया और गाली गलौच करते हुए जान से मरने की नियत से मारपीट शुरू कर दी। अमित सहगल ने पंकज मिश्रा के सीने, पेट पर लात-घूंसे मारने शुरू कर दिए, जिस कारण मेरे भाई पंकज मिश्रा के मुँह से खून निकलने लगा, तो अमित सहगल के साथ आये युवक ने कहा कि, ये हार्ट और लिवर का मरीज है, इसके पेट और सीने पर मारो। तब अमित सहगल बोलता है कि बस इतने में ही इसका काम हो जायेगा। मार-पीट के बाद प्रार्थी के भाई का मोबाइल छीन लिया इस बीच पंकज की पत्नी जब अपने मोबाइल से पुलिस को सूचना देना चाह रही थी, तो अमित सहगल और उसके साथियों ने हमारी भाभी लक्ष्मी का भी मोबाइल छीन कर उनके साथ बदसलूकी कर भाग गए। जिसके बाद प्रार्थी के भाई पंकज मिश्रा ने राहगीर के फोन से पुलिस को घटना की सुचना दी। पुलिस के मौके पर आने के बाद पुलिस ने मेडिकल और तहरीर के लिए कहा, तो प्रार्थी के भाई और भाभी चोट और डर के कारण रात में ना जाकर सुबह कार्यवाही करने की बात कही। प्रार्थी के भाई पंकज ने 16 दिसंबर की सुबह लगभग 3 बजे दर्द से कराहते हुए अपनी पत्नी को आवाज लगाई कि मुझे दर्द हो रहा है। तो भाभी जब उठी तब तक मेरे भाई पंकज बिस्तर से उठे खड़े हुए और अचेत होकर जमीन पर गिर गए प्रार्थी की भाभी ने उसके बाद पड़ोसियों को उठा कर उनके फोन से परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद एम्बुलेंस से दून अस्पताल लाये जहाँ डाक्टरों ने मेरे भाई पंकज को मृत घोषित कर दिया। अतः महोदय से प्रार्थना है कि प्रार्थी की प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। प्रार्थी Sd अपठित अरविन्द मिश्रा पुत्र श्री बी एन मिश्रा निवासी 538/29/11-10 ए आलोक नगर, अहिबरनपुर सीतापुर रोड लखनऊ मो0न0 9559766645, 9670444884
नोट- मै हे०कानि० प्रमाणित करता हूँ तहरीर की नकल शब्द ब शब्द टाईप की गयी। कोई भी शब्द घटाया बढाया नही गया है। हे०कानि0 112 सतीश चन्द्र थाना राजपुर देहरादून दिनांक 16.12.2025
13. Action taken: Since the above information reveals commission of offence(s) u/s as mentioned at Item No. 2.
(की गयी कार्यवाही चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है कि अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है.):
(1) Registered the case and took up the investigation (प्रकरण दर्ज किया गया और जांच के
लिए लिया गया): / or (या)




Pls clik-
फेसबुक पोस्ट से उपजे विवाद में पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत

