वाहन स्टार्ट न होने पर हुई कार्रवाई
एडीजी इंटेलिजेंस ने कहा, होगी जॉच
दारोगाओं के तबादले
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। सचिवालय में खड़ी सीएम की फ्लीट का वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। धक्के देकर चलाया गया। घोर लापरवाही के इस मामले में तत्काल
एसएसपी देहरादून ने संबंधित आरक्षी चालक दीपक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
घटना के बाद वीआईपी फ्लीट में नियुक्त सभी वाहनों की मेंटेनेंस बुक (लॉग बुक) की जांच की गई, जिसमें सभी वाहनों की मेंटेनेंस रिकॉर्ड के अनुसार सही पाई गई। इसके बावजूद संबंधित वाहन के स्टार्ट न होने के कारणों की विस्तृत जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री सुरक्षा में चूक पर सख्त रुख, एडीजी इंटेलिजेंस के त्वरित निर्देश
मुख्यमंत्री की सुरक्षा फ्लीट में एक वाहन में तकनीकी खराबी के कारण सुरक्षा ड्यूटी में चूक की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना गया। मुख्यमंत्री Z+ श्रेणी की सुरक्षा से संरक्षित हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है।
घटना के संबंध में उत्तरदायित्व तय करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) द्वारा त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत संबंधित के विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई है।
साथ ही, मुख्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को सात दिनों के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राजभवन सुरक्षा में नियुक्त सभी वाहनों की वर्तमान स्थिति का भौतिक व तकनीकी निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को भी कहा गया है।
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाना आवश्यक होगा, उनके शीघ्र प्रतिस्थापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सब इंस्पेक्टर्स के तबादले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दून में तैनात उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
01: उ0नि0 कुलदीप शाह:
व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय
02: उ0नि0 प्रमोद शाह:
एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
03: उ0नि0 आशीष कुमार:
चौकी प्रभारी लक्खीबाग से चौकी प्रभारी आईएसबीटी
04: उ0नि0 जयवीर सिंह:
थाना नेहरू कालोनी से चौकी प्रभारी लक्खीबाग
05: उ0नि0 संजय रावत:
चौकी प्रभारी बालावाला से चौकी प्रभारी मयूर विहार
06: उ0नि0 सुनील नेगी:
कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बालावाला
07: उ0नि0 राजीव धारीवाल:
चौकी प्रभारी मयूर विहार से थाना सहसपुर
08: उ0नि0 विजय थपलियाल:
थाना सहसपुर से थाना डोईवाला
09: उ0नि0 मुकेश नेगी:
रिजर्व पुलिस लाइन से थाना बसन्त विहार
10: उ0उ0नि0 मदन बिष्ट:
रिजर्व पुलिस लाइन से थाना नेहरू कालोनी

