अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कहा कि उस रात जा रहा था गट्टू,फोन रिकार्डिंग का किया दावा
अंकिता के मना करने पर हुई हत्या,उर्मिला ने अपनी हत्या की भी आशंका जताई
भाजपा के पूर्व विधायक राठौर और उर्मिला के बीच शादी आदि को लेकर चल रहा विवाद
देखें वीडियो, गट्टू है कौन?
अविकल थपलियाल
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर गर्मा गया है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर के वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है। सभी चर्चाएं गट्टू के आगे पीछे केंद्रित ही गयी है। यह गट्टू कौन है, इन नयी चर्चाओं ने जन्म के लिया है। वॉयरल वीडियो के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज ही गयी हैं।
इन दिनों ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी बीबी उर्मिला सनावर के कुछ ताजे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इनमें से एक वीडियो में उर्मिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया है। उर्मिला ने साफ कहा कि उनके पास इस बात की रिकॉर्डिंग है। कि उस रात अंकिता के पास कौन गट्टू जा रहा था ..बता दूं क्या उसका नाम..
उर्मिला आगे कहती है कि अंकिता के मना करने पर उसकी हत्या कर दी गयी।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/share/r/1EJLdmWH7Z/
मैं नहीं जानती कौन अंकिता भंडारी। लेकिन मेरे पास पूरी रिकार्डिंग है कि उस रात कौन जा रहा था…हो सकता है ये मेरा फोन तुड़वा दे..हो सकता है कि ये मुझे मरवा दे मेरी लोकेशन निकाल कर…जैसे इन्होंने अंकिता भंडारी को मरवा दिया…मुझे तो शुरू से मेरे महादेव बचा रहे हैं शुरू से अब तक..
इसके अलावा उर्मिला सनावर ने कई अन्य गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। उर्मिला के इन आरोपों के बाद भाजपा में हलचल मच गई है।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी को लेकर काफी हल्ला मचा था।

गंगा भोगपुर, ऋषिकेश स्थित वनन्तरा रिसॉर्ट में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया गया था। इसके बाद अंकिता की ऑडियो रिकार्डिंग में भी काफी कुछ बातें सामने आई थी।
गौरतलब है कि ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की उर्मिला सनावर से दूसरी शादी को लेकर वॉयरल वीडियो, पत्रकार वार्ता भी चर्चा के केंद्र में रही। पूर्व विधायक की पहली पत्नी की ओर से कही गयी बातें भी मीडिया की सुर्खियां बनी है। उर्मिला के बाल संवारते पूर्व विधायक सुरेश राठौर के वॉयरल वीडियो ने विशेष सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे ही वॉयरल वीडियो व आरोप प्रत्यारोप के बाद भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
इधऱ, उर्मिला सनावर ने एक अन्य महिला के सुरेश राठौर से निजी सम्बन्धों को लेकर भी ताजा हमला बोला है। और टुकड़ों टुकड़ों में कुछ वीडियो वायरल किये हैं। इन वॉयरल वीडियो से राजनीतिक गलियारों का तापमान विशेष रूप से बढ़ गया है। यहां यह भी चर्चा तेज हो गयी है कि दबाव के बाद उर्मिला वॉयरल वीडियो में कही गयी बातों से मुकर भी सकती है।
उर्मिला सनावर के मुंह से अंकिता भंडारी से जुड़े मामले में गट्टू नाम सामने आने से बवाल मच गया है। यह गट्टू कौन है. ..क्या जांच एजेंसी इस गट्टू का पता लगाने की कोशिश करेगी..यह अहम सवाल है..यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य का मोबाइल फोन भी जांच एजेंसी आज तक ‘रिकवर’ नहीं कर पाई ।
क्या था अंकिता भंडारी हत्याकांड
अंकिता भंडारी उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के गंगा-भोगपुर में Branch रिज़ॉर्ट में एक रिसेप्शनिस्ट थीं । 18 सितंबर 2022 को उनकी हत्या कर दी गयी थी। 22/23 सितंबर को अंकिता का पार्थिव शरीर चीला बैराज से निकाला गया।
इस मामले में राजनैतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने और ढ़ंग से जाँच नहीं होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार मिला। अंकिता की माँ के दावों से मामले को अधिक तूल मिला।

गौरतलब है कि पुलिस के आरोप में प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने के दावे को शामिल नहीं किया गया है। और आज तक वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं हुआ।
इस मामले के प्रमुख अभियुक्त पुलकित आर्य (रिज़ॉर्ट के मालिक)[3], अंकित गुप्ता (रिज़ॉर्ट के सहायक प्रबंधक) और सौरभ भास्कर (रिज़ॉर्ट के प्रबन्धक) हत्या की बात कबूल कर ली । कोटद्वार कोर्ट में हुई सुनवाई में तीनों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
(अविकल उत्तराखण्ड उर्मिला सनावर के वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर व भाजपा संगठन का पक्ष आने पर प्रसारित/प्रकाशित किया जाएगा।)

