‘अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए महादेव ने मुझे चुना’

… पीछे नहीं हटूंगी..कोर्ट भी जाऊँगी और पुलिस के पास..यह सब विधाता की मर्जी है..

रात डेढ़ बजे पुलिस मेरे सहारनपुर के घर आई-उर्मिला

अविकल थपलियाल

देहरादून। मैं अंकिता भंडारी की न्याय की लड़ाई लड़ूंगी..फूल सी अंकिता की आत्मा को  श्रद्धांजलि देने के लिए महादेव ने मुझे चुना है..मेरे मोबाइल पर अंकिता हत्याकांड से जुड़ी ऑडियो क्लिप कैसे आ गयी ..मुझे नहीं पता.. यह सब विधाता की मर्जी से हो रहा है..पुलिस ने सहारनपुर के मेरे घर पर रात डेढ़ बजे तलाशी ली..कई धर्माचार्य व अच्छे लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं…मैं अंकिता की लड़ाई लड़ने कोर्ट तक जाऊँगी ..इस हत्याकांड की जॉच हो..उस रात अंकिता के साथ ग्रुप सेक्स करना चाहते थे..ये बुड्ढे..छी… आरती गौर ने रिसॉर्ट में बुलडोजर चलवाया…दिल्ली व अन्य जगहों से कई फोन आ रहे है..मेरी लोकेशन पता कर रहे हैं…अंकिता की तरह मेरी भी हत्या हो सकती है..लेकिन विधाता ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए मुझे चुना है.. इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम है..दुष्यंत गौतम को मैं भाई मान कर राखी बांधती थी..
लगभग 40 मिनट के फेसबुक लाइव में भाजपा के पूर्व विधायक व पार्टी से निष्कासित सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर ने कई राज खोल हड़कंप मचा दिया..


फेसबुक लाइव में कई बार भावुक हुई अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कहा कि वो मुंबई में रहती है। और उसे अंकिता हत्याकांड के बारे में कुछ नहीं पता था। लेकिन दीवाली के बाद चीला नहर के पास जाने और फिर सुरेश राठौर से झगड़े के बाद इस हत्याकांड से जुड़ी बातें उनके मोबाइल में रिकार्ड होती चली गईं।
इस हत्याकांड में कई भाजपा के नेताओं के नाम है। उर्मिला ने यह भी आरोप लगाया कि अंकिता के साथ ग्रुप सेक्स करना चाहते थे ये लोग। अपने फेसबुक लाइव में उर्मिला ने कहा कि अंकिता की हत्या के बाद उसके भाई को नौकरी  देने की बात कही गयी थी। लेकिन उस गरीब परिवार को कुछ नहीं मिला।

उर्मिला सनावर

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। उर्मिला ने कहा कि उन्हें दिल्ली से व मंत्रियों की ओर से बातचीत के लिए कहा जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि वो पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस व कोर्ट जाएंगी। 

उर्मिला ने कहा कि हरिद्वार के बड़े धर्माचार्य ने भी मुझे आशीर्वाद दिया है। और अंकिता के न्याय की जंग में पूरा साथ देने की बात कही।

उर्मिला ने स्वामी यतीशवरानंद पर भी आरोप जड़े। पति-पत्नी  (सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर) के झगड़े की ज्वाला के अंकिता हत्याकांड की तरफ मुड़ने से भाजपा की राजनीति में भूचाल आ गया है।

इस मुद्दे पर जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भी फेसबुक लाइव में उर्मिला सनावर पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। और हर आरोप की जांच की मांग की है। जबकि भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

अलबत्ता, पूर्व में अंकिता हत्याकांड के ‘वीआईपी’ से मशहूर हुए एक भाजपा नेता पर भी फिर शक की सुई घूम गयी है। चर्चा तो यह भी गर्म है कि भाजपा की गुटीय जंग में पार्टी नेताओं का नाम घसीटा जा रहा है।

बहरहाल, इन नये खुलासे के बाद एक बार फिर कोर्ट के  स्वंय संज्ञान लेने और पुलिस की नयी जांच को लेकर भी बहस शुरू हो गयी है। अगर परिजनों की मांग पर या किसी ब्यक्ति की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट या पुलिस संज्ञान लेती है तो वीआईपी की अनसुलझी गुत्थी से पर्दा उठने की संभावना जताई जा रही है।

फेसबुक उर्मिला सनावर जोर देकर बारम्बार कह रही है कि अंकिता की मौत के इतने साल बाद विधाता ने मुझे चुना है.. अंकिता को न्याय दिलवाने के लिए पीछे नहीं हटूंगी…

(इस मुद्दे पर किसी भी सम्बंधित व्यक्ति का पक्ष आने पर प्रसारित किया जाएगा। “अविक्ल उत्तराखण्ड” किसी भी आरोपों की पुष्टि नहीं करता। )

Pls clik-खास खबरें

पूर्व भाजपा विधायक के ऑडियो से बड़ा भाजपा नेता कठघरे में

‘गट्टू’ का जिक्र होते ही अंकिता भंडारी हत्याकांड ने फिर तूल पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *