अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा ने कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों में खाद्यान्न का वितरण किया।
किसी को भूखा न रहने देने के अभियान के तहत ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला ने जरूरतमंदों में खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए। इन पैकेटों में जरूरत के हिसाब से आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, चायपत्ती, मसाले आदि रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा समाज सेवा को अपने दायित्व का अभिन्न हिस्सा मानता है और शिक्षा को मानवीय सरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ता है। डा. राखी ने चंदररोड, सहारनपुर रोड धुलकोट माफी और उसके आसपास के इलाकों में जरूरतमंदों को यह खाद्यान्न पैकेट वितरित किए।
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा ने कोविड काल में खाद्यान्न वितरण का यह अभियान शुरू किया था। इसके बाद देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल आदि क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है।

