देखें, वीडियो- बिहार में लड़कियों की बिक्री
मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर उबला विपक्ष
दो जनवरी को मंत्री आवास का घेराव
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। पहले ही कई मुद्दों से जूझ रही भाजपा के लिए मंत्री पति ने नई मुसीबत खड़ी कर दी। मंत्री पति की बयान बेहद ही संवेदनशील मुद्दे पर फिसल गई।
यूं तो इन मंत्री पति के कई कांड यूपी की सुर्खियों में रहे हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने बिहार में लड़की खरीदने की बात कह डाली। और यह शर्मनाक बात एक कार्यक्रम के मंच से कही।
देखें वीडियो-बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय जैसी अत्यंत संवेदनशील जिम्मेदारी संभालने वाली मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल ने कहा कि ’’बिहार से 20-25 हजार रुपये में लड़कियां आसानी से मिल जाती हैं”। और युवाओं को कहा कि वो उनकी शादी करवाएंगे। यह बात गिरधारी ने हंसते हंसते कही। युवाओं से यह भी कहा कि शादी कर लेते तो तीन चार बच्चे हो जाते।
पहले ही अंकिता हत्याकांड,एंजेल चकमा मर्डर केस समेत अन्य मसलों से जूझ रही भाजपा के लिए यह एक नई दिक्कत खड़ी हो गयी है।
1990 में बरेली में हुए दोहरे हत्याकांड में भी गिरधारी साहू का नाम जुड़ा। 2021 में भी गैरजमानती वारंट जारी हुए थे।
यही नहीं बीते साल एक युवती के साथ भी गिरधारी साहू का नाम जुड़ा था। यह पारिवारिक विवाद भी मीडिया में खूब उछला था।
अब फिर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक बयान ने आग में घी डालने का काम किया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने मंत्री पति का एक वीडियो जारी किया है जिसमें गिरधारी कहते सुने जा रहे हैं कि बिहार में लड़कियां बीस या पच्चीस हजार में मिल जाती है।

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला ने कहा कि ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली रेखा आर्य के पति का यह बयान न केवल घोर निंदनीय और शर्मनाक है, बल्कि यह पूरे देश की महिलाओं और बच्चियों की गरिमा पर सीधा हमला है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड और उनके पति द्वारा महिलाओं के बारे में दिये गये बयान के खिलाफ कल 2 जनवरी को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव करेगी।
देखें, क्या बोले मंत्री पति गिरधारी
गिरधारी सफाई, विपक्षी दल कांग्रेस ने बयान को तोड़ा मरोड़ा

