व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में रजत और कांस्य पदकों पर कब्जा किया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, नरेंद्र नगर के छात्र यश रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर–19 बालक वर्ग में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक तथा व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए।
ये पदक उन्होंने आउटडोर 70 मीटर श्रेणी में हासिल किए।
प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया।

इस उपलब्धि पर यश रावत ने अपने कोच रमेश रावत के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। रावत वर्तमान में उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के सचिव पद पर कार्यरत हैं।
यश रावत 14 बीघा, मुनि की रेती में निवास करते हैं। यश के माता-पिता दोनों अध्यापक हैं।
उनकी इस उपलब्धि से गुरु राम राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अध्यापकों एवं बच्चों में खुशी का माहौल है।
उन्होंने नरेंद्र नगर के लिए इसे एक उपलब्धि बताया।

