पिता तिलकराज बेहड़ ने मांगी माफी,कहा-अपना सिक्का ही खोटा निकला
पार्षद पर हमले की साजिश का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
अवैध हथियारों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
अविकल उत्तराखंड
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना का कोतवाली ट्रांजिट कैंप पुलिस ने खुलासा करते हुए पार्षद पर हुए हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।
गौरतलब है कि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र पर 18 जनवरी की रात ‘हमला: हुआ था। अब सच्चाई सामने आने पर विधायक तिलकराज बेहड़ ने माफी मांगी है। बेहड़ ने कहा कि उनका सिक्का ही खोटा निकला। वे पुत्र सौरभ राज बहुगुणा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। भावुक कांग्रेस विधायक बेहड़ ने बेटे से कोई भी सम्बंध नहीं रखने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर सभी लोगों ने उनका साथ दिवा था। उनका भी बहुत आभार।
इधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अवैध हथियारों के साथ तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड सौरभ बेहड़ के साथी इंदर नारंग को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए हथियारबंद युवक
दिनांक 21/22 जनवरी 2026 की रात्रि थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिडकुल रोड, नई बस्ती मोड़ के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
वंश कुमार (20 वर्ष) निवासी घासमंडी, रुद्रपुर
बादशाह निवासी घासमंडी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर
दीपक सिंह (21 वर्ष) निवासी नारायण कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप
अवैध हथियार बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (12 बोर व 315 बोर), एक जिंदा कारतूस एवं एक नाजायज चाकू बरामद किया। सभी हथियार चालू हालत में पाए गए। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हमले की पूरी साजिश सौरभ बेहड़ एवं उसके साथी इंदर नारंग द्वारा रची गई थी। पारिवारिक विवाद के चलते सहानुभूति प्राप्त करने के उद्देश्य से सौरभ बेहड़ ने स्वयं पर हमला कराने की योजना बनाई और इंदर नारंग को साजिश में शामिल किया।
मास्टरमाइंड इंदर नारंग का कबूलनामा
अभियुक्त इंदर नारंग (29 वर्ष) निवासी आदर्श कॉलोनी, घासमंडी ने पूछताछ में बताया कि 18 जनवरी को सौरभ बेहड़ ने उसे अपने घर बुलाकर खुद पर हमला कराने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वंश और बादशाह को बुलाकर पूरी योजना समझाई गई। पहचान छुपाने के लिए चेहरा ढकने और बाइक की नंबर प्लेट हटाने के निर्देश दिए गए।
घटना के समय इंदर नारंग अपनी वैगनआर कार से हमलावरों के पीछे-पीछे चल रहा था। भीड़ अधिक होने पर स्थान बदलकर शिव शक्ति पीजी गेट के पास हमला कराया गया। घटना के बाद आरोपियों को भगाने में भी उसकी भूमिका रही।
मोटरसाइकिल बरामद, धाराओं में बढ़ोतरी
हमले के बाद आरोपी सिडकुल–नैनीताल रोड की ओर भागे। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को धरमपुर, थाना पंतनगर क्षेत्र में छिपाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में धारा 61(2)/3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
पुलिस के अनुसार यह मामला पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश का है, जिसमें हमलावरों के साथ तथाकथित पीड़ित भी शामिल था। प्रकरण की गहन विवेचना की जा रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि,
“कानून को गुमराह करने और अवैध हथियारों के सहारे साजिश रचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

