Blinkit डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
बुजुर्ग महिला से छीना था मंगलसूत्र
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चेन स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए Blinkit में कार्यरत डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से छीना गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया है।
दिनांक 25 जनवरी 2026 को गणेश दत्त बहुगुणा निवासी नथुवावाला ढांग, रायपुर द्वारा थाना रायपुर में तहरीर दी गई कि उनकी माता श्रीमती कुन्ती देवी प्रातः पैदल खैरी खादर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने शिव मंदिर ढांग के पास झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गया। तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुलिस ने अभियुक्त सचिन को बद्रीश कॉलोनी के पास जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह Blinkit एजेंसी, रिंग रोड में कार्यरत है। अपने महंगे शौकों और कर्ज को चुकाने के लिए उसने स्नेचिंग की योजना बनाई थी और डिलीवरी के दौरान अकेली महिलाओं की रैकी करता था। घटना के दिन उसने अवसर पाकर बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छीना, जिसे बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:
सचिन पुत्र सर्वेश कुमार
निवासी – ग्राम रसूलपुरकला, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
हाल पता – जोगीवाला, रिंग रोड, देहरादून
उम्र – 30 वर्ष
बरामदगी:
घटना में छीना गया मंगलसूत्र (अनुमानित कीमत ₹1.50 लाख)
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक सुनील नेगी, चौकी प्रभारी बालावाला
हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश
कांस्टेबल प्रेम पंवार
कांस्टेबल मुकेश कनाडाई
कांस्टेबल किशन पाल

