दिल्ली में बार डांसर को किसने रुकवाया था ?
उर्मिला,आरती,भावना, ऊषा और अन्य का सोशल मीडिया में झलक रहा ‘हुनर’
अविकल थपलियाल
देहरादून। सूत न कपास और जुलाहों में लठ्म लठ। सीबीआई का कहीं कुछ अता पता नहीं। और अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी चर्चा के अहम किरदार नित नये नये खुलासे कर रहे हैं। सोशल मीडिया में जलजला आया हुआ है।
उर्मिला सनावर, आरती गौड़, भावना पांडे, ऊषा राणा और एक नकाबपोश महिला की स्क्रीन में गहरी मौजूदगी बनी हुई है। उर्मिला ने शालिनी आनंद का भी प्रमुखता से जिक्र किया है।
कौन किसकी रखैल है। किसने अबॉर्शन करवाया। किसने बच्चे दिए। कौन किसकी रातें रंगीन कर रहा है। आदि आदि.. ये आरोप जमकर उछाले जा रहे हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने फेसबुक में कई नेताओं के साथ अपने फोटोज डाल कर उर्मिला को कह दिया ,,जल ले अब तू।
उधर, उर्मिला सनावर भी अपने एकसूत्री कार्यक्रम के तहत ऑडियो और फ़ोटो वॉयरल कर कच्चे चिठ्ठे खोलने में जुटी हुई है।
कुछ दिन पूर्व मुंबई की एक नकाबपोश महिला ने फेसबुक वीडियो के जरिये पूर्व विधायक सुरेश राठौर, भाजपा से निष्कासित केंद्रीय नेता समेत अन्य लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगाए। और अपनी हत्या होने और एक मर्डर का भी जिक्र किया। यह महिला उर्मिला सनावर को भी सचेत रहने की सलाह देती नजर आयी। यह मामले में अहम मोड़ माना जा रहा है।

शुरुआत में उर्मिला सनावर से भिड़ने वाले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी खामोश हो गए।
दरअसल, उर्मिला सनावर ने गट्टू, फट्टू और टट्टू के खेल के दौरान विधायक उमेश कुमार से जुड़े ‘फेक सेक्स वीडियो’का जोर शोर से जिक्र कर दिया था। इसके बाद से उमेश की बोलती बंद हो गयी।
लेकिन भावना पांडे अब उमेश की चुप्पी को उर्मिला सनावर से हुई ‘दोस्ती’ से जोड़कर देख रही है। और बारम्बार वनन्तरा रिसॉर्ट में बुलडोजर चलवाने में उमेश कुमार की भूमिका को जमकर बखान कर रही है।
पूर्व सीएम हरीश रावत भी उमेश कुमार की रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाये जाने से सबंधित फेसबुक पोस्ट को सार्वजनिक कर दूध का दूध पानी का पानी कर चुके हैं।
उमेश कुमार के अलावा दर्शन भारती पर भी लगातार हमले हो रहे हैं।

होटलों व सरकारी गेस्ट हाउस में टिकवाने आदि मुद्दों पर भी बहस जारी है।
मुखर हो रखी उर्मिला सनावर ने मुंबई के बार में डांस करने वाली एक लड़की के उत्तराखण्ड सदन में ठहराए जाने के सबूत पेश कर सभी को चौंका दिया।
इस डांसर को मई 2025 में ठहराया गया था।
उर्मिला के इन आरोपों से पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बहुत बढ़ गयी हैं।
उर्मिला ने आरती गौड़ की बुलडोजर चलवाने में सक्रिय भूमिका से जुड़े फेसबुक सबूत भी सार्वजनिक किए हैं। कुल मिलाकर यह सभी महिलाएं के रोज सोशल मीडिया में कोई न कोई धमाका करती नजर आ रही है।
चाची 420 ,केला आंटी के सम्बोधन भी चल रहे हैं। भावना पांडे कौन सा पान गुटखा खाती है। और कौन शराब पीता है। यह सब सोशल मीडिया में चल रहा है।
उधर, अंकिता मामले की सीबीआई जांच से पूर्व नयी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले पदम् भूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी भी नये विवाद में घिर गए हैं। उन पर वन विभाग की जमीन कब्जे के आरोप चस्पा हो रहे हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। सोमवार को आंदोलनकारियों ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट पर मुकदमे की मांग को लेकर लक्ष्मणझूला थाने में प्रदर्शन किया। आंदोलन भी जारी है और उर्मिला सनावर,आरती गौड़,भावना पांडे समेत अन्य प्रमुख किरदार जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं।
दुष्यंत गौतम की फ़ोटो भाजपा के पोस्टर से गायब हो गयी है। लेकिन जनता को सीबीआई जांच का शिद्दत से इंतजार है…
(“अविकल उत्तराखण्ड” अपुष्ट आरोपों की पुष्टि नहीं करता)

