वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का निधन

पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे अल्मोड़ा के पत्रकार साथी दीप जोशी नहीं रहे।दीप जोशी ने सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली। फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे।


नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट में दीप जोशी एडमिट थे।  बेहतर पत्रकार होने के साथ दीप जोशी सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे। दीप जोशी ने अमर उजाला के साथ कई साल जुड़े रहे।उनके निधन पर पत्रकार संगठनों,राजनीतिज्ञ व सामाजिक  क्षेत्र दे जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

दीप जोशी से मेरा लगभग 20 साल पुराना सम्बन्ध रहा। हिंदुस्तान लखनऊ से देहरादून आने के बाद अल्मोड़ा में अमर उजाला देख रहे दीप जोशी से लगातार बात होती रही। अल्मोड़ा में ही हिंदुस्तान देख रहे बड़े भाई गोविंद कपट्टियाल के जरिये ही दीप जोशी जी से सम्पर्क हुआ। मैंने उन्हें बेहद सरल,हँसमुख,दयालु प्रकृत्ति का पाया।

2001 में पत्रकार साथियों ने देहरादून में मीडिया एक्शन ग्रुप की नींव डाली थी। अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दीप जोशी को ही सौंपी गई। इस संगठन की सबसे ज्यादा गतिविधि अल्मोड़ा में ही देखी गयी।

2008 में देहरादून में हिंदुस्तान की लॉन्चिंग के समय दीप जोशी भाई को ब्यूरो टीम के लिए चुन लिया गया था। उन्हें देहरादून रहकर रिपोर्टिंग करनी थी। सब कुछ फाइनल हो गया था। लेकिन सम्भवतः अल्मोड़ा प्रेम की वजह से वो देहरादून आने की हिम्मत नही जुटा सके। मुझसे बार बार सॉरी कहते रहे। मैं भी उनके मनोभाव व बेबसी समझ रहा था।

बेशक, दीप भाई देहरादून नहीं आ सके लेकिन उनके साथ सम्बन्ध बने रहे। मार्च 2016 में राज्य वित्तीय आयोग की अल्मोड़ा में हुई बैठक के बाद शाम को कारखाना बाजार में साथ साथ चाय पी और गपशप की। बाजार के होटल में चाय की चुस्कियों के बीच नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी जी का भी साथ मिला। काफी देर तक बाजार में टहलते रहे।

दीप भाई बार बार अल्मोड़ा में कुछ दिन और रुकने का अनुरोध करते रहे। दीप जोशी अल्मोड़ा में पत्रकारिता, सांस्कृतिक व सामाजिक सक्रियता के पर्याय थे। उनके परिजनों को शक्ति दे। भावभीनी श्रद्धांजलि, ॐ शांति, सादर नमन….

श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत-

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा निवासी वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *