नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही समस्या के समाधान के लिए कमेटी का भी गठन कर दिया है। कमेटी में चार लोगों, भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी को शामिल किया गया है।

इससे पहले किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान किसान संगठनों के वकील एमएल शर्मा ने कोर्ट से कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। हम कमेटी के सामने नहीं जाएंगे। किसान प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे। शर्मा ने कहा कि हम मर मिटने के लिए तैयार हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि जो भी लोग समाधान चाहते है, उन्हें कमेटी के पास जाकर अपनी बात रखनी चाहिए।

