उच्च शिक्षा- तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों का अटैचमेंट खत्म. देखें आदेश. आउटसोर्स व नियमित कर्मी होंगे प्रभावित

लेकिन शासन में सम्बद्ध कर्मचारी बने रहेंगे

निश्चित अवधि का अटैचमेंट/सम्बद्धता 31 मार्च 2021 व अग्रिम आदेशों तक की गयी सम्बद्धता 30 जून 2021 को समाप्त होगी।

अविकल उत्त्तराखण्ड

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में अटैच /सम्बद्ध किये गए नियमित व आउटसोर्स कर्मियों (पीआरडी व उपनल) की सम्बद्धता समाप्त कर दी गयी है। इस बाबत सभी राजकीय स्नातक व स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्रिंसिपल को

Higher education uttarakhand

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला ने इस बाबत सोमवार 18 जनवरी को आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि निश्चित अवधि तक किया गया अटैचमेंट/सम्बद्धता 31 मार्च 2021 को समाप्त होगा। जबकि अग्रिम आदेशों तक की गयी सम्बद्धता 30 जून 2021 को समाप्त होगी। लेकिन शासन में सम्बद्ध किये गये कर्मचारी यथावत बने रहेंगे।

Higher education uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *