विश्व प्रसिद्ध पर्यटन व सांस्कृतिक नगरी नैनीताल में जल्द ही ओपन एयर थिएटर का निर्माण।किया जाएगा। लम्वे समय से नैनीताल में ऐसे थिएटर की मांग होती रही है।

नैनीताल के भाजपा विधायक संजीव आर्य ने बताया कि बी. एम. शाह पार्क में 36 लाख की लागत से ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया जाएगा। कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम ने इस बाबत थिएटर का नक्शा आदि तैयार करवा लिया है।

भाजपा विधायक आर्य ने नैनीताल को ओपन एयर थिएटर देने पर आभार भी जताया।

