सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने की कोशिश

तथ्यों से परे वायरल की जा रही भ्रामक जानकारी

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने कोतवाली डालनवाला में दर्ज कराई शिकायत

कोतवाली डालनवाला। सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने की कोशिश जा रही है। कुछ शरारती लोगों द्वारा तथ्यों से परे कई भ्रामक जानकारियों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई। मामले को लेकर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने कोतवाली डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल पीड़ित श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने कोतवाली डालनवाला में लिखित तहरीर दी है कि गजेंद्र रावत नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज पर स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड और गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के संयुक्त फोटो को पोस्ट की है साथ उनके बारें में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की है।

इतना ही नही आरोपी ने श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ समिति के अध्यक्ष के खिलाफ भी भ्रामक तथ्य प्रसारित की है जिसके माध्यम से लोगों की श्रद्धा के केंद्र श्री बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति गणेश पवार ने भी भ्रामक पोस्ट को अपने मोबाइल के माध्यम से अलग अलग सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया है।

हरीश गौड़ द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर फेसबुक पेज संचालक गजेंद्र रावत तथा गणेश पवार के खिलाफ थाना डालनवाला में मु0अ0सं0 – 98/24 धारा 505(2) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *