नशा तस्करों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद
देहरादून। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 2 और नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही टीम ने नशा तस्करों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक एएनटीएफ ने तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी काफी समय से चरस की तस्करी कर रहे थे और एएनटीएफ की रडार पर भी थे।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने जनपद देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के तपोवन रोड के पास से अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धर्मराज (निवासी नेपाल उम्र 43 वर्ष) और अभियुक्त आयुष रावत (निवासी ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 20) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 3 किलो 400 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। हालांकि इस दौरान मौके से दो चरस तस्कर नीरज कठैत व सौरभ चौहान भाग निकले।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245