हरिद्वार की महिला को तंत्र मंत्र से परेशानियां दूर करने का झांसा देकर ऐंठ लिये 40 लाख रूपये
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला से घरेलू परेशानी तंत्र मंत्र से दूर करने के नाम पर ढोंगी तांत्रिक ने अब तक कम से कम 40 लाख रूपये ठग लिए। हालांकि अब वह ढोंगी पुलिस की गिरफ्त में है। एसटीएफ टीम ने ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह तांत्रिक अब तक ना जाने कितनों लोगों से तंत्र मंत्र के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है। लोगों को ठग- ठग कर तांत्रिक ने दिल्ली के रिहायशी ईलाके में अपना करोड़ों का फलैट भी खरीदा लिया है। फिलहाल पिछले दो सालों से पुलिस को इसकी तलाश थी और इस पर 15 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में थाना कोतवाली गंगनहर रुडकी जिला हरिद्वार में एक महिला से तांत्रिक सुलेमान बाबा ने उसके परिवार में किसी परिजन की असमय मृत्यु का होने का भय दिखाकर महिला से 40 लाख रूपये की ठगी कर ली थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना गंगनहर में सुलेमान बाबा के नाम से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन उस समय ढोंगी तांत्रिक वहां से फरार हो गया था। जिसकी गिरप्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने 15 हजार रूपये इनाम की भी घोषणा की थी।
लेकिन मुखबिरों से एसटीएफ को तांत्रित सुलेमान बाबा के दिल्ली होने की सूचना मिली। पुलिस को सूचना मिली कि सुलेमान बाबा आजाद अपार्टमेन्ट, मधुविहार दिल्ली में फ्लैट लेकर रह रहा है जिस पर एसटीएफ की टीम तत्काल दिल्ली पहुंच कर सुलेमान बाबा को आजाद अपार्टमेन्ट, मधुविहार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और थाना गंगनहर हरिद्वार ले आए।
क्या है मामला
दरअसल 2022 में थाना गंगनहर पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके पति की मृत्यु कोरोना बिमारी के कारण माह मई, 2022 में और देवर की मृत्यु भी जुलाई 2021 में हार्ट अटैक से हो गयी थी। जिस वजह से वह महिला काफी परेशान हो गयी थी। उसने टी०वी० के माध्यम से सुलेमान बाबा उर्फ असरद खान का मोबाईल नम्बर देखा और तांत्रिक से बात की तो तांत्रिक ने उसके परिवार पर मौत का खतरा मंडरा रहा है अभी और भी मौते होनी है जिसके बाद घबराई महिला परेशानियां दूर करने का उपाय पूछा तो तांत्रिक सुलेमान बाबा ने तंत्र-मंत्र से सब ठीक करने की बात कही और इसी बहाने महिला से करीब 40 लाख रुपये लिए। लेकिन केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था।
आरोपी सुलेमान बाबा उर्फ अरशद उर्फ इंतजार उर्फ भूरा ने एसटीएफ टीम को पूछताछ में बताया है कि वह यही काम पिछले 15 सालों से करता है और अपने नेटवर्क के जरिये “घरेलू परेशानियों, पारिवारिक कलह को झाड़–फूंक–तंत्र मंत्र से खत्म करने व वशीकरण आदि करने के लिए” अपने तत्रं मत्र का विज्ञापन देता है और फिर उससे सम्पर्क करने वालों से भारी मात्रा में रूपये ऐंठ लेता हैं।
उसके खिलाफ इसके पहले 5 मामले दर्ज हुए है, जिसमें 04 मामले थाना मधुविहार दिल्ली और 01 मामला थाना लाजपतनगर दिल्ली में दर्ज हुआ है। पकड़ा गया तांत्रिक दिल्ली मधुविहार क्षेत्र में एक रिहायशी अपार्टमेन्ट में फ्लैट खरीदकर रह रहा था। तांत्रिक ने अपने कई नाम रखे हैं जिससे वो आसानी पकड़ में नहीं आता था।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245