अविकल उत्तराखंड
पौड़ी जिले के थलीसैंण तहसील के गांव बड़ैत में मासूम का शिकार करने वाले गुलदार को महशूर शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया।
गौरतलब है कि 28 जुलाई की शाम ग्राम बड़ैत में घर के आँगन से 5 वर्षीय मासूम आर्यन को बाघ ( गुलदार ) उठा कर ले गया था। गुलदार के खौफ को देखते हुए वन विभाग ने इस आदमखोर बाघ को मारने के आदेश जारी किये।
लगभग दो हफ्ते तक जंगल में पड़ाव डालने के बाद शिकारी जॉय हुकिल बाघ ने गुलदार को मार दिया। शिकारी जॉय हुकिल अब तक 44 आदमखोर गुलदार मार चुके हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से इन शिकारियों को किसी भी प्रकार की मदद के प्रावधान नहीं किये गए। जान हथेली पर रख दिन रात आदमखोर गुलदार को मारने में जुटे शिकारियों के बीमा व अन्य सुविधाएं देने की मांग भी काफी समय से उठ रही है।
Pls clik.. जब मासूम आर्यन को मां के सामने उठा ले गया गुलदार
आतंक- मां के सामने मासूम को उठा ले गया गुलदार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245