सीएम धामी के कार्बेट जोन में विश्व बाघ दिवस के कार्यक्रम से ठीक पहले आयी बाघिन की मौत की दुखद खबर
बाघिन की मौत प्राकृतिक है या किसी साजिश का शिकार,यह जांच में ही साफ होगा
अविकल उत्तराखण्ड
रामनगर। आज इंटरनेशनल टाइगर डे है। विश्व बाघ दिवस। और विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट पार्क में एक बाघिन हमेशा के लिए मौत के आगोश में सो गई। बाघिन की उम्र, यही कोई 5-6 साल। सीएम धामी ने भी आज रामनगर में विश्व बाघ दिवस के एक कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर शिरकत की।
सीएम धामी को आज 12 बजे रामनगर के ढिकुली में विश्व बाघ दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। लेकिन ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम स्थगित हुआ। इसके बाद सीएम ने देहरादून से ही कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
शनिवार को जिम कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज के तहत सावल्दे पुल के नीचे बरसाती गदेरे में बाघिन का शव मिला। जिस जगह बाघिन का शव मिला वहां पानी,मिट्टी और रेत भरी थी। बाघिन का शव राजस्व भूमि यानी तराई पश्चिम क्षेत्र के आमपोखरा रेंज के इलाके में मिला।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंजर संदीप गिरी के अनुसार शनिवार सुबह सावल्दे के ग्रामीणों ने एक बाघिन का शव पड़े होने की सूचना दी। वन विभाग के कर्मियों ने बाघिन का शव कब्जे में ले लिया। जिसकी मौत वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगेगा।
आज ही शनिवार को जिम कार्बेट पार्क से जुड़े ढिकुली इलाके में सीएम धामी के कार्यक्रम से ठीक पहले बाघिन की मौत की खबर से विभागीय अधिकारियों की सांसे फूल गयी। हालांकि, सीएम का रामनगर आने का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया। इसके पीछे बाघिन की मौत के मौसम को भी एक वजह बताया है रहा है।
जिम कार्बेट में बाघों की मौत का सिलसिला थमा नहीं है। पूर्व में भी टाइगर की मौत की खबरें सुर्खियां बनी है। गौरतलब है कि बीते दिनों एसटीएफ ने 11 फीट लंबी बाघ की खाल के साथ वन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस बाघिन की।मौत बरसाती गदेरे में फंसने से हुई या किसी तस्कर की साजिश का शिकार हुई। यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा।
जिम कार्बेट पार्क में वन्य तस्करों की घुसपैठ को लेकर भी सरगर्मी बनी रहती है। शनिवार की घटना की उच्च स्तरीय जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
Pls clik-विश्व बाघ दिवस पर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम
विश्व बाघ दिवस -उत्तराखण्ड में बाघों की संख्या बढ़कर 560 हुई
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245