उत्तराखण्ड के इन गांवों में लगा कर्फ्यू

टाइगर के आतंक से 17 व 18 अप्रैल को स्कूल/आंगनबाड़ी केंद्र बंद

अविकल उत्तराखण्ड

पौड़ी। प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धुमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

इसके अलावा इन दोनों तहसीलों के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 17 व 18 अप्रैल को बंद रहेंगे। जिले के पशु चिकित्साधिकारी को ग्रामीणों के चारे की व्यवस्था करने को कहा गया है।

धुमाकोट व रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित इलाके में कैम्प करने को कहा गया। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए हैं। SDM लैंसडौन आकाश जोशी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए DM आशीष चौहान ने रविवार की देर रात उयः आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धुमाकोट इलाके में बाघ ने दो लोगों को मार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत हझ। लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने सीएम धामी से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की मांग की है।

विधायक दिलीप रावत ग्रामीणों के साथ
आदेश
उपजिलाधिकारी लैन्सडोन के पत्र संख्या – 175 / आर0ए0-2023 लैन्सडौन दिनांक 14 अप्रैल 2023, तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या- मैमो / र०का० – आपदा / 2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार धुमाकोट द्वारा प्रेषित आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया है कि तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट अन्तर्गत दिनांक 13.04.2023 एवं दिनांक 15.04.2023 को बाघ द्वारा हमला किये जाने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। जिस कारण स्थानीय जनता में भय का माहौल व्याप्त है। तथा बाघ द्वारा पुनः हमला किये जाने की प्रबल सम्भावना है। उपरोक्त के दृष्टिगत तहसील रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी एवं तहसील धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, काण्डी ‘तल्ली, काण्डी मल्ली, मन्दियार गांव, खडेत गूम, बेलम, क्षेत्रान्तर्गत रात्री के समय स्थानीय जनता के अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के दृष्टिगत अग्रिम आदेशो तक सांय 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाता है।
ह० /- (डा० आशीष चौहान) जिलाधिकारी, गढ़वाल ।

तहसीलदार धुमाकोट द्वारा अपनी आख्या दिनांक 16.04.2023 से अवगत कराया गया है कि तहसील धुमाकोट ग्राम भैडगांव पट्टी बूंगी मे एक व्यक्ति पर बाघ द्वारा हमला कर मार दिया गया है। जिसके कारण ग्राम भैडगाँव एवं उसके आस-पास के निकटवर्ती क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। तथा विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक ग्राम भैडगांव पट्टी बूंगी, 3 तहसील धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, काण्डी तल्ली, काण्डी मल्ली, मन्दियार गाँव, खडेत गूम, बेलम, क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/ आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु आख्या प्रेषित की गयी है। उक्त क्रम में ग्राम भैडगांव पट्टी बूंगी – 3 तहसील धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमली तल्ली, घोडकनद मल्ला, घोडकन्द तल्ला, काण्डी तल्ली, काण्डी मल्ली, मन्दियार गांव, खडेत गूम, बेलम, क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों / आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 17.04.2023 एवं 18.04. 2023 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। .
ह० /- (डा० आशीष चौहान ) जिलाधिकारी, गढ़वाल ।

उपजिलाधिकारी लैन्सडाउन के पत्र संख्या – 175 / आर0ए0-2023 लैन्सडाउन दिनांक 14 अप्रैल 2023, तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या- मैमो / र०का० – आपदा / 2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार धुमाकोट द्वारा प्रेषित आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया है कि तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट अन्तर्गत दिनांक 13.04.2023 एवं दिनांक 15. 04.2023 को बाघ द्वारा हमला किये जाने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। जिस कारण स्थानीय जनता में भय का माहौल व्याप्त है। तथा बाघ द्वारा पुनः हमला किये जाने की प्रबल सम्भावना है। उपरोक्त के दृष्टिगत तहसील रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी एवं तहसील धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, काण्डी तल्ली, काण्डी मल्ली, मन्दियार गांव, खडेत, गूम, बेलम, क्षेत्रान्तर्गत एसे परिवारो / घरो को चिन्हित करना आवश्यक है जो बाघ के हमले के दृष्टिगत अत्याधिक संवेदनशील है । अतः तहसलीदार रिखणीखाल, धुमाकोट को अग्रिम आदेशो तक प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया जाता है। साथ ही निर्देशित किया जाता है कि उक्त क्षेत्रान्तर्गत बाघ द्वारा हमले के दृष्टिगत संवेदनशील घरों / परिवारों का चिन्हीकरण करना सुनिश्चित करें ।
ह० /- (डा० आशीष चौहान ) जिलाधिकारी, गढ़वाल ।
आदेश
उपजिलाधिकारी लैन्सडोन के पत्र संख्या – 175 / आर0ए0-2023 लैन्सडौन दिनांक 14 अप्रैल 2023, तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या – मैमो / र०का० – आपदा / 2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार धुमाकोट द्वारा प्रेषित आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया है कि तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट अन्तर्गत दिनांक 13.04.2023 एवं दिनांक 15.04.2023 को बाघ द्वारा हमला किये जाने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। जिस कारण स्थानीय जनता में भय का माहौल व्याप्त है। तथा बाघ द्वारा पुनः हमला किये जाने की प्रबल सम्भावना है। उपरोक्त के दृष्टिगत ग्राम वासियों को अपने पशुओं के लिये जंगल से चारा- पत्ती लाने में बाघ का खतरा बना हुआ है। ग्रामवसियो द्वारा घर पर ही चारा- पत्ती उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के दृष्टिगत तहसील रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी एवं तहसील धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणांई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, काण्डी तल्ली, काण्डी मल्ली, मन्दियार गांव, खडेत, गूम, बेलम, क्षेत्रान्तर्गत अग्रिम आदेशो तक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी पशुओं के चारापत्ती की व्यावस्था करना सुनिश्चित करेगें ।
ह० /- (डा० आशीष चौहान ) जिलाधिकारी, गढ़वाल ।

देखें खबर

बाघ ने रिटायर शिक्षक को बनाया शिकार, कार्बेट पार्क से बाहर निकल बाघ कर रहे हमला

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *