प्रयागराज में गंगा किनारे कूड़ा करकट हटाया
अविकल उत्तराखंड
प्रयागराज। महाकुम्भ के सम्पन्न होने के बाद स्वामी चिदानन्द मुनि व स्वंयसेवकों ने गंगा किनारे सफाई अभियान चलाया।
परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द मुनि ने अपने शिविर के आस पास नदी में फैली गंदगी और कूड़ा करकट साफ किया।
स्वामी चिदानन्द मुनि ने कहा कि महाकुम्भ के बाद सभी अखाड़े व अन्य धार्मिक संस्थाओं के शिविर उखड़ गए। लेकिन आस पास व नदी में गंदगी नजर आने लगी।

उन्होंने बताया कि परमार्थ निकेतन के स्वंयसेवकों ने काफी टन कूड़ा हटाया। गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने महाकुम्भ सम्पन्न होने के बाद सफाईकर्मियीं को सम्मानित किया। अभी लगभग 15 हजार सफाईकर्मी संगम व अन्य इलाके में सफाई अभियान में जुटे हुए हैं।


