अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति व विरासत की प्रतीक मुनस्यारी शॉल भेंट की।
इस दौरान गृह मंत्री को प्रदेश में वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत संचालित कार्यों व शीतकालीन यात्रा के संबंध में अवगत कराया। साथ ही सहकारिता क्षेत्र के सशक्तिकरण एवं सहकारी संस्थाओं और किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की।
इस अवसर पर गृह मंत्री से राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उधर, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर आज नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245