स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं का किया सम्मान
अविकल उत्तराखंड
मेरठ। विक्टोरिया पार्क स्थित गढ़वाल सभा भवन में गढ़वाल सभा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभा की ओर से मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों के कर्मठ व सभा के प्रति निष्ठावान नए व पुराने सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली उत्तराखंड की महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विरेन्द्र दत्त सेमवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नेगी अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ,महामंत्री विजेंद्र ध्यानी सहित सभा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित सभा के सभी सम्मानित सदस्यों को सभा की स्थापना दिवस की बधाई दी ।
इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती मधु रावत ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड की महिला एवं छात्रों ने उत्तराखंड के लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया, कोषाध्याय सत्येंद्र भंडारी में नरेंद्र सिंह नेगी के तिन चिट्ठी किया नी भेजी गीत प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी ,उपाध्यक्ष कैप्टन वीर सिंह नेगी , गढ़वाल सभा के पूर्व अध्यक्ष ओपी रतूड़ी ,उप कोषाध्यक्ष विजय नेगी , मंत्री वीरेंद्र सिंह नेगी, संगठन मंत्री विक्रम सिंह नेगी, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती मधु रावत, उप कोषाध्यक्ष विजय सिंह नेगी, दिनेश बहुखंडी प्रचार मंत्री, दाता राम धस्माना लेखा परीक्षक, विनोद बिष्ट वैधानिक सलाहकार आदि मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245