अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव दीपक कुमार गैरोला ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को ‘मेरी योजना’ पुस्तक भेंट की। साथ ही उत्तराखंड सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया।
उन्हें उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य एवं केंद्र पोषित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पुस्तक ‘मेरी योजना’ भेंट की। सचिव ने बताया कि कैसे उत्तराखंड के दूर दराज में रह रहे ग्रामीण, योजनाओं की जानकारी के अभाव में उसका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।
इस पुस्तक के ग्राम सभा तक वितरण से उन योजनाओं के लाभ की जानकारी के साथ साथ उनकी पात्रता एवं प्रक्रिया की भी सही एवं सटीक सूचना प्राप्त कर योजनाओं का अधिकाधिक ले सकेंगे।

सचिव ने बताया कि ‘ सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कैसे हमारे जिलों के जिलाधिकारियों सहित जिलास्तरीय एवं मंडलीय अधिकारी दूर दराज़ के गाँवों में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति ज्ञात करने के साथ-साथ जन-चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का भी निदान करते हैँ?
उसके साथ ही ‘ ‘हमारा संकल्प भयमुक्त समाज’ एवं ‘ हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश’ शासनादेशो के क्रियान्वयन की जानकारी दी।
NSA ने संस्कृत विषय से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अग्रेतर रोज़गार के सम्बंध में चर्चा के साथ ही संस्कृत में AI के प्रयोग को आगे बढ़ाने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की । इस अनुसंधान हेतु भारत सरकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245